आदर्श दुर्गोत्सव मंडल में लगा टीकाकरण शिविर

    Loading

    टीकाकरण से 107 लोग लाभान्वित

    सामाजिक पहल के सफल 26 वर्ष

    रालेगांव. नवरात्र उत्सव के दौरान आदर्श दुर्गोत्सव मंडल रालेगांव द्वारा कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में कुल 107 लोगों का टीकाकरण किया गया, विशेष रूप से 73 लोगों ने पहली खुराक ली.

    इस समय तहसीलदार डॉ. रवींद्र कनाडजे, पुलिस निरीक्षक संजय चोबे, समूह विकास अधिकारी रविकांत पवार, तहसील स्वास्थ्य अधिकारी गोपाल पाटिल, नगर पंचायत के राहुल मरकड़ ने दौरा किया और आदर्श मंडल के सभी सदस्यों की सराहना की.

    आदर्श मंडल पहले से ही विभिन्न सामाजिक गतिविधियों जैसे रक्तदान शिविर, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रबोधनकर भास्कर पेरे पाटिल, रमेश ठाकरे के प्रबोधनपर कार्यक्रम, रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन कर चुका है, विशेष रूप से इस मंडल में 26 वर्षों से नियमित रूप से नवरात्र उत्सव मनाया जाता रहा है. सभी जातियों और धर्मों के त्योहारों में भाग लेकर एकजूटता का प्रदर्शन दिखता है.

    टीकाकरण शिविर को सफल बनाने के लिए शशि मोहन लढी, संदीप झाडे, संदीप बेडदेवार, समीर लखानी, अमोल पंडित, उमेश कोसुलकर, संजय राउत, संजय शिखरे, रितेश चिटमलवार, मनोज भोयर, दिलीप लांभाडे, रउप, वैभव बोभाटे, अनिल राउत, अंकित बोटरे, साहिल लाखानी, ओम कोसुलकर, ओम बेडदेवार, जगदीश राउत, गिरि के साथ स्वास्थ्य विभाग की पूजा मोहूर्ले, सुनीता चेलमेलवार, माया अवघड़े, सिस्टर एन. पी. चौधरी, पीटीए इंदिरा ठमके, डाटा ऑपरेटर प्रवीण मेंढे ने कड़ी मेहनत की.