ग्रापं सदस्य ने महिला सरपंच पर उठायी चप्पल, पाटणबोरी ग्रापं की मासिक सभा में हंगामा

    Loading

    पाटणबोरी. पूरे जिले में सबसे बडी ग्रामपंचायत पाटणबोरी में शनिवार 30 जुलाई को मासिक सभा का आयोजन किया गया था. इस मासिक सभा की अध्यक्षता सरपंच नीता उप्परवार ने की थी. इस मासिक सभा में उपसरपंच निलीमा कायतवार, रेखा मोहिले, विमल मंदुलवार, कविता कुर्रीवार, शेखर मुत्यालवार, कपिल दरवरे, संजय मुत्यालवार, अरविंद पुल्लजवार, मेघा राजुलवार, जमुना शर्मा, दयाराम सिडाम व विनोद निम्मलवार, नीलेश वैद्य मौजूद थे.

    सभा का कामकाज सुचारू ढंग से चल रहा था. इसी समय कांग्रेस सदस्य तथा पूर्व सरपंच विनोद निम्मलवार ने एकदम आक्रमक भूमिका अपनाते हुए अपशब्दों के तीखे वार सरपंच नीता उप्परवार पर दागने शुरू किए. इतना नहीं तो पूर्व उपसरपंच अनिल पुल्लजवार ने बिजली सामग्री के पांच हजार रुपयों के धनादेश की मांग की. इस पर चेक बुक नहीं होने की जानकारी दी गई.

    जिसके बाद विनोद निम्मलवार ने धनादेश क्या विदेश से लाएंगे यह बात कहते हुए सरपंच के साथ विवाद शुरू किया. इसके अलावा सरपंच की तरफ चप्पल  उठायी व अश्लील गालीगलौज की. इस समय गांव के नागरिक भी मासिक सभा में मौजूद थे. जिसके बाद महिला सरपंच ने पुलिस थाने में जाकर शिकायत दर्ज करायी. इस मामले में पांढरकवडा पुलिस ने धारा 186, 294, 504 व 506 के तहत अपराध दर्ज किया है.

    सत्ता नहीं रहने से कांग्रेस के सदस्य हमेशा बेहतर कार्यों में अडंगा निर्माण कर विकास कामों में बाधाएं उत्पन्न करते है.

    नीता उप्परवार (सरपंच)