यवतमाल के विकास हेतु मौलिक सुविधाओं पर देंगे जोर, संजय राठोड का प्रतिपादन

    Loading

    • देश की आज़ादी का 75 वा वर्धापन दिन उत्साह से मनाया 
    • अन्न व औषध प्रशासन मंत्री संजय राठोड के हाथों हुआ ध्वजारोहण 

    यवतमाल. किसान और आम नागरिकों को केन्द्र बिंन्दु मानते हुए सरकार जनहित के लिए काम कर रही है.  अंतिम तबके तक केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने का प्रयास सरकार द्वारा किया जा रहा है. यवतमाल जिला विकास के प्रत्येक क्षेत्र में अग्रसर रहे इसके लिए जिले में बड़े पैमाने पर मौलिक सुविधायें निर्माण पर जोर दिया जाएगा. इस आशय का प्रतिपादन अन्न एवं औषधि प्रशासन मंत्री संजय राठौर ने व्यक्त किए . वे आज़ादी के अमृत महोत्सव वर्ष पर ध्वजारोहण समारोह में बोल रहे थे. 

    देश की आजादी का 75 व वर्धापनदिन मुख्य शासकीय कार्यक्रम जिलाधीश कार्यालय में आयोजित किया गया. जिलाधिकारी कार्यालय में संजय राठौर के हाथों ध्वजारोहण किया गया.  इस अवसर पर विधायक   दुष्यंत चतुर्वेदी, जिलाधिकारी  अमोल येडगे, जिला परिषद  मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. श्रीकृष्ण पांचाल, जिला पुलिस  अधीक्षक डॉ. दिलीप पाटील भुजबल, अपर जिलाधिकारी  प्रमोदसिंह दुबे, निवासी उपजिलाधिकारी ललीतकुमार वऱ्हाडे, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय ठमके आदि  उपस्थित थे.

     संजय राठोड ने नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि देश की आज़ादी में यवतमाल जिला हमेशा ही अग्रसर रहा है. राष्ट्रीय विचारों से भरे अनेक महान स्वतंत्रता सेनानियों की परम्परा यवतमाल  जिले को मिली है. आज़ादी के अमृत महोत्सव निमित्त जिले के नागरिकों ने हर घर तिरंगा के अलावा अन्य विविध उपक्रमों में सहभाग लेकर देशभक्ति का उत्साह निर्माण किया.    इस वर्ष अतिवृष्टि व बाढ़ की वजह से जिले में बड़े पैमाने पर खेतों का नुक्सान हुआ है जिसके तत्काल दखल सरकार की ओर से ली गई है. यह आत्मा जिले में जुलाई आखिर तक बारिश से हुए नुक्सान का पंचनामा पूरा किया गया है. बारिश प्रभावित किसानों को जल्द ही मदद दी गई.

     जिले में कोविड दौर में बड़े पैमाने पर स्वास्थ्य क्षेत्र में मौलिक  निर्माण हुई है. हाल की  स्थिति में कोविड मरीजों की संख्या धीरे धीरे बढ़ गई है. इसीलिए जिन्होंने अब तक टीका नहीं लगवा है उन्होंने तत्काल टीका लगवाना चाहिए . केन्द्र सरकार ने अमृत महोत्सव वर्ष पर 75 दिनों तक निशुल्क बूस्टर डोज देने की घोषणा की है. इसीलिए नागरिकों ने बूस्टर डोज का लाभ लेकर अपना जीवन सुरक्षित करना चाहिए.  इस समय बचत भवन में लगाए गए जिले के स्वतंत्रता सेनानियों की तस्वीरों की प्रदर्शनी का उद्घाटन राठौड़ के हाथों किया गया.

    इस दौरान जिले के  आले वीर नारी व वीर माता-पिता का शाल व श्रीफल देकर सत्कार किया गया. इसके अलावा मौजूद लोग तंबाकू मुक्त की शपथ दिलाई गई.  रालेगाव, मारेगाव व वणी तहसील के 125 नागरिकों बाढ़ के  पानी से सुरक्षित बाहर निकालने पर  जिला खोज व बचाव टीम के सदस्यों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. 

    वनहक्क अधिनियम को प्रभावी रूप से अमल में लाने वाले अधिकारी कर्मचारियों का गौरव , आदर्श पटवारी पुरस्कार का वितरण भी किया गया.  इसके अलावा  बाल संरक्षण अधिकारी देवेद्र राजुरकर, जिला आपूर्ति कार्यालय को आईएसओ प्रमाण पत्र मिलने पर जिला आपूर्ति अधिकारी सुधाकर पवार का सत्कार भी किया गया. स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में सभी शासकीय अधिकारी पदाधिकारी व नागरिक मौजूद थे.