
- अन्य महिलाओं को लूटने का किया प्रयास
यवतमाल. शहर के महादेव मंदिर क्षेत्र में श्रावण के अंतिम सोमवार को बड़ा मेला लगता है. इस मेले में बेखौफ नागरिकों को लूटने वाली महिला चोरों ने जमकर उत्पात मचाया. एक बुजुर्ग महिला के पर्स से तीन सौ रुपये की नकदी लूट ली गई, जबकि अन्य महिलाओं से भी पर्स लूटने की कोशिश की गई. यह सिलसिला सोमवार को पूरे दिन जारी रहा. आख़िरकार यवतमाल शहर पुलिस को इसकी जानकारी देने के बाद पुलिस ने महिला चोरों पर निगरानी रखी. महिला चोरों के इस गिरोह को थैली गैंग नाम से भी जाना जाता है.
थैंली गैंग के नाम से मशहूर महिला चोरों का गिरोह पिछले कई सालों से शहर में सक्रिय है. यह गिरोह कई लोगों से ठगी कर चुका है. उक्त महिला गिरोह शहर के विभिन्न हिस्सों, खासकर भीड़-भाड़ वाली जगहों पर चोरियों को अज्जाम दिया है. इससे पहले ये गिरोह इंदिरा गांधी मार्केट, ट्रेड लाइन, बस स्टैंड एरिया, संविधान चौक, चिंतामणि ट्रेवल्स पॉइंट पर कई लोगों को लूट चुके हैं. इसके चलते महिला चोरों के इस गिरोह ने शहर में काफी खौफ पैदा कर दिया है. लेकिन आज तक पुलिस महिला चोरों के इस गिरोह पर काबू नहीं पा सकी है.
प्रामुख्य से खाली बैग लेकर यह महिला अपने शिकार ढूढती है ओर चोरी को अज्जाम देती है. किस व्यक्ती के पास कितना पैसा है, इसका अंदाज लगया जाता है ओर उस टार्गेट को व्यक्ती को घेराव कर उसके पास के पैसे निकाली जाती है. उनकी यह चोरी अनेक नागरिक देखते है लेकिन उन उन्हे कुछ बोलने की हिंमत नही जूटा सकते है.
उन्हे पकडा पुलिस काम है यह कहकर उनके साथ दूश्मनी नही मोल लेते है. साथ ही उन्हे डर रहता है. इस वजह से इस महिला चोरो का गिरोह के उत्पात बढ गया है. ऐसे में सोमवार 11 सिंतबर को भी महादेव मंदिर परिसर के यात्रा में इस महिला चोरो की गिरोह ने उत्पात मचाया. स्थानीय मॉ दुर्गा अपार्टमेन्ट के सामने एक महिला के पार्स से 300 रूपये की राशि निकाली ओर फरार हो गई.
उक्त महिला ने डर की वजह से पुलिस में शिकायत देना टाल दिया. उसके बाद कुछ मिनिटों में दोबार छह महिला गिरोह परिसर में सक्रिय हुआ. परिसर में चक्कर कटाकर अनेक नागरिकों को लूटने का प्रयास किया. यह सिलसिला दिन भर शुरू था. उक्त महिला के गिरोह के बोर में कुछ सुशिक्षित नागरिक ने यवतमाल शहर पुलिस थाना में जानकारी दी. तब पुलिस ने साधे भेष में आकर चोरो पर नजर रखी.