Veg Oil
File Photo

    Loading

    यवतमाल. कोरोना काल के दौरान तेल की कीमतें तेजी से बढ़ीं और करीब 90 प्रतिशत की तेजी के साथ 85 से 90 रुपए बिकने वाला तेल 160 से 170 रुपए पर आ गया था. रसोई घर में तेल की लगातार महंगी हो रही धार से गृहणियां परेशान हैं. बीते एक पखवाड़े में 15 से 20 प्रतिशत की बढोतरी दर्ज की गई है. केंद्र के भाव कम रखने के तमाम उपायों पर इंडोनेशिया का निर्यात रोकने का फैसला भारी पड़ रहा है.

    आगामी एक माह तक तेल के भाव में वृद्धि  के आसार         

    आने  वाले समय में जल्द खाद्य तेलों के दाम गिरने की संभावना नहीं है. पाम ऑइल में बीते एक पखवाड़े में जबर्दस्त उछाल आया. जिसके कारण सोयाबीन तेल प्रति लीटर 130 से 140 रु हो गया. जबकि सूरजमुखी 130 से बढ़कर 142 रु, पॉम ऑइल 140 से 165 रु, मूंगफली तेल का 142 से 150 रुपए हो गया. इसी तरह शुद्व मूंगफली तेल के भाव 250 रुपये प्रति किलो है. तेलों के भाव बढ़ने से घरेलू रसोई का बजट बिगड़ रहा है.