
यवतमाल. विगत 24 घंटों में जिले में 9 मरीज नये पाजिटिव मिले है तो 25 लोग स्वस्थ होने से उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया. जिला परिषद स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को कुल 766 लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हुई. इनमें से 9 मरीज नये से पाजिटिव मिले तो 757 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव मिली है. वर्तमान में जिले में 66 मरीज एक्टिव पाजिटिव है. तथा अबतक कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 72645 तो स्वस्थ होनेवालों की कुल संख्या 70793 हो गई है. जिले में कोरोना से अबतक कुल 1786 बाधितों की मौत हो गई है.
आज पाजिटिव निकलेवालों में आर्णी से एक, पांढरकवडा के दो, पुसद के तीन, वणी के दो व यवतमाल का एक मरीज शामिल है.
जिले में अबतक 6 लाख 73 हजार 766 परीक्षण हुए होकर इनमें से 6 लाख 01 हजार 99 निगेटिव निकले है. वर्तमान में जिले का पाजिटिविटि रेट 10.78 होकर दैनिक पाजिटिविटि रेट 1.17 है तो मृत्युदर 2.46 है.
जीएमसी, डीसीएचसी व निजी अस्पताल में 2231 बेड उपलब्ध: जिले के गर्वनमेंट मेडिकल कालेज में, 11 डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर और 34 निजी कोविड अस्पताल में कुल बेड की संख्या 2279 है. इनमें से 48 बेड मरीजों के लिए उपयोग में होकर 2231 बेड उपलब्ध है. इनमें गर्वनमेंट मेडिकल कालेज में कुल 577 बेड में से 29 बेड मरीजों के लिए उपयोग में होकर 548 बेड शेष, 11 डीसीएचसी में कुल 526 बेड में से 15 मरीजों के लिए उपयोग में तो 511 बेड शेष एवं 34 निजी कोविड अस्पताल में कुल 1176 बेड में से 4 उपयोग में तो 1172 बेड शेष है.
कोरोनावायरस रोगियों की दिन-प्रतिदिन बढ़ती संख्या को देखते हुए, नागरिकों को सरकार और प्रशासन के दिशानिर्देशों का पालन करना चाहिए. साथ ही नागरिकों ने अपनी प्रतिकार शक्ति बढाने के लिए टीकाकरण करने के साथ-साथ नियमित रूप से मास्क, सामाजिक दूरी, बार-बार हाथ धोना, भीड़ से बचना आदि को सख्ती का पालन किया जाना चाहिए, ऐसा आवाह्न जिलाधिकारी ने किया है.