यवतमाल में औसत से 40 फीसदी कम हुई बारिश

    Loading

    • किसानों पर संकट: बाभुलगांव में सिर्फ 43 फीसदी बारिश

    यवतमाल.  जून माह में जिले का औसत 163.09 मिमी. बारिश की उम्मीद थी, लेकिन सिर्फ 97.09 मिमी. यह अनुमानित बारिश का 59.07 फीसदी है. औसत से 40 फीसदी कम बारिश के कारण जिले में किसानों के खेतों में बुआई का काम ठप हो गया है. वहीं दूसरी ओर जहां बुआई हो चुकी है, वहां ऐसे किसानों पर दोबारा बुआई का संकट है.

    यवतमाल तहसील में जून में औसतन 171.04 मिमी. बारिश होती है. पर इस बार केवल 88.05 मिमी, यानी अनुमानित बारिश के 51.06 फीसदी बारिश हुई. बाभुलगांव में अनुमानित बारिश के मुकाबले 43.08 फीसदी, कलंब 48.04 फीसदी, दारव्हा में 56, दिग्रस 94.01, आर्णी 58.04, नेर 42.04, पुसद 58.06, उमरखेड़ 46.05, महागांव 80.3, वणी 72.08, मारेगांव 74.02, झरी जामणी 100.09, केलापुर 74.01, घाटंजी 53.05 तथा रालेगांव तहसील में जून में 183.7 मिमी. बारिश अपेक्षित थी, पर 30 जून तक 91.06 मि.मी. यानी अनुमानित बारिश के मुकाबले 49.09 फीसदी बारिश हुई. 

    70 प्र.श. बुआई लंबित

    जिले में प्रति वर्ष जन में बड़े पैमाने पर कपास और सोयाबीन की बुआई होती है, पर इस वर्ष बारिश नहीं होने से 70 फीसदी बुआई लंबित है कुछ किसानों ने बुआई की उन पर बारिश के अभाव में फिर बुआई करने का खतरा मंडरा रहा है. जिन किसानों के पास सिंचाई की सुविधा है, उन्होंने फसल को बचाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं, पर शेष 70 फीसदी किसानों की बुआई नहीं हो पाने से उनकी नजरें आसमान की ओर लगी है. 

    इस सर्कल में हुई अच्छी बारिश 

    जिले में अभी भी मूसलाधार बारिश नहीं हई, पर यवतमाल तहसील के कोलंबी सर्कल में अनुमानित बारिश के मुकाबले 119.00 फीसदी बारिश हुई महागांव तहसील के गुंज सर्कल में 114.09 फीसदी बारिश हुई. वहां जून में औसतन 166.06 मिमी. बारिश अपेक्षित थी 30 जून तक वहां 114.09 फीसदी बारिश हुई. मारेगांव तहसील के मार्डी सर्कल में भी 113.02 फीसदी तथा झरी सर्कल में 148.7 फीसदी बारिश दर्ज हुई रालेगांव तहसील के वड़की सर्कल में भी 102.02 फीसदी बारिश हुई.