प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

    Loading

    नेरपरसोपंत. तहसील के आसेगांव में माणिकवाडा से अवैध तौर पर गावठी शराब की ढुलाई और तस्करी कर रहे युवक को धनज माणिकवाडा के विवादमुक्ती समिती के अध्यक्ष अमीत दाभिरे ने पकडकर इस युवक को पुलिस के हवाले किया.

    पकडे गए आरोपी युवक का नाम जोविन गणेश पवार 24 निवासी आसोला है.प्राप्त जानकारी के मुताबिक दाभिरे यह काम के लिए अपने साथ सामाजिक कार्यकर्ता गणेश केवटे को लेकर जा रहे थे, तभी आसेगांव से माणिकवाडा धनज मार्ग पर जोविन पवार नामक यह युवक संदिग्ध तौर पर दो प्लास्टीक की कैन दुपहिया पर ले जाते दिखा.

    उसे पकडकर पुछताछ करने पर उसके पास अवैध गावठी शराब अनुमानित तौर पर चालीस से पचार लिटर कैन में भरी हुई थी.इस बारे में उन्होने तात्काल नेर पुलिस थाने को ज3ानकारी दी.

    जिसके बाद उनकी सहायता से पुलिस ने आरोपी जोविन पवार को हिरासत में लेकर अवैध शराब और दुपहिया मिलाकर 33 हजार का माल जब्त कर लिया.इस मामलें में शिकायत पर आरोपी के खिलाफ अवैध शराबबंदी कानून 65 ए के तहत अपराध दर्ज किया गया है. मामले की जांच नेर पुलिस कर रही है.