
यवतमाल. शहर के जाम रोड पर स्थित रामकृष्ण नगर मुलकी में रात में चल रहे जुएं के विवाद में एक युवक की तेजधार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई. प्रफुल गणेश बडदे (25) निवासी मुलकी मृतक युवक का नाम है.
सूत्रों के अनुसार संदेहास्पद आरोपी सतीश कुचनकर, गोलू घायवान ने जुएं खेल में विवाद कर उसकी हत्या की संभावना है. मृतक हरदम रात शराब बिक्री करता था और जुआ खेलता था. आर्णी नाके परिसर में विवाद हो गया. पश्चात तड़के हत्या की घटना उजागर हुई. अवधुतवाड़ी पुलिस थानांतर्गत एक सप्ताह की दूसरी हत्या की घटना है. इस मामले में पुलिस आरोपियों की खोजबीन जारी है.