
यवतमाल. भिसणी जंगल में मंगलवार की दोपहर एक युवक का संदेहास्पद स्थिति में शव मिला था. उसके पश्चात शहर पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया. घटना हत्या का मामला होने की बात स्पष्ट हुई. घटनास्थल पर श्वान को बुलाया गया. पश्चात श्वान ने युवक की दुपहिया तक का मार्ग बताया. घटनास्थल के आधार पर पट्टे से गला घोंटकर हत्या करने का संदेह जताया गया.
पुलिस ने एक संदिग्ध महिला को हिरासत में ले लिया है. शब्बीर जुम्मा लालणवाले (28) निवासी जामडोह मृतक था. अनैतिक संबंधों के चलते उसकी हत्या का संदेह जता जा रहा है. शब्बीर एक महिला के साथ भिसणी के जंगल में आया था. दुपहिया रास्ते पर खड़ी की. घटनास्थल पर महिला के हाथ की चूड़ियां टूटी बिखरी हुई मिली. पट्टा भी मिला. घटना का क्षेत्र ग्रामीण थाने में आता है. ग्रामीण थाने में मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू थी. संबंधित महिला को संदेह के आधार पर शहर पुलिस ने कब्जे में लिया है. शहर थानेदार धनंजय सायरे ने घटनास्थल का जायजा लिया.