
गोंदिया: राज्य में चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम पर न सिर्फ आम लोग बल्कि कामकाजी वर्ग भी अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं और राजनीति के गिरते स्तर को लेकर चिंता जाहिर कर रहे हैं। ऐसी राजनीतिक स्थिति के कारण न केवल राज्य में बल्कि देश में भी अराजकता और भय की भावना पैदा होती है। ऐसी ही भावना गोंदिया के सरकारी मेडिकल कॉलेज के चालू वर्ष में पढ़ रहे युवाओं ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे को लिखे पत्र में व्यक्त की है। फिलहाल उस युवक का खून से लिखा पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
जालना जिले के अंबड निवासी विशाल ढेबे गोंदिया के सरकारी मेडिकल कॉलेज में द्वितीय वर्ष में है। इस छात्र ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे को अपने खून से पत्र लिखकर उनसे महाराष्ट्र की राजनीति की कमान संभालने का अनुरोध किया है। महाराष्ट्र में अजित पवार गुट के शिंदे-फडणवीस सरकार के साथ आने के बाद युवाओं के सामने सवाल खड़ा हो गया कि आखिर राजनीति में चल क्या रहा है और यही कारण है कि एमबीबीएस द्वितीय वर्ष के छात्र विशाल ढेबे ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे को पत्र लिखकर अनुरोध किया कि महाराष्ट्र में अराजकता बढ़ गई है और राजनेता ज्वलंत मुद्दों से आंखें मूंद रहे हैं।
वे अपने स्वार्थ के लिए राजनीति कर रहे हैं और एक-दूसरे के खिलाफ द्वेष की राजनीति शुरू कर दी है। ‘ समृद्धि हाईवे पर इतना बड़ा हादसा होने के बाद भी हमारे जनप्रतिनिधि यह शपथ लेते हैं। महाराष्ट्र में कई अहम मुद्दे हैं और महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। किसान बड़ी संख्या में आत्महत्या कर रहे हैं। बच्चों की शिक्षा के मुद्दे लंबित हैं, सरकार अपनी दरबारी योजना के जरिए इस योजना को लोगों तक पहुंचाने की कोशिश कर रही है, लेकिन उनके मुद्दे क्या हैं। इसका समाधान करने का प्रयास न करने का मुझे अफसोस है।
इसलिए महाराष्ट्र को बचाने के लिए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राजसाहब ठाकरे ही एकमात्र विकल्प हैं और इस महाराष्ट्र की कमान को अपने कंधों पर लेकर महाराष्ट्र को गौरव दिलाए, ऐसा छात्र विशाल ढेबे द्वारा लिखे गए पत्र में कहा है।