मैदान में डटे उम्मीदवारों की सूची हुई फाइनल, आज से जिल्हा परिषद प्रचार पकड़ेगा जोर

    Loading

    नागपुर. अब जिले की 16 ओबीसी सीटों और 31 पंस सीटों पर प्रचार अपने जोरों पर होगा. 27 सितंबर को नामांकन वापसी के बाद वैध व फाइनल उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी गई है. 5 अक्टूबर इन सीटों पर मतदान होना है.. उम्मीदवारों को अपने प्रचार के लिए केवल एक सप्ताह का समय ही मिला है.

    16 जिप सीटें

    इसलिए अपने सर्कल में उन्हें दिन-रात जोर लगाना पड़ेगा. मुख्य पार्टियों का तो प्रचार 2-3 21 दिनों से शुरू भी हो चुका है लेकिन अब यह जोर पकड़ेगा. नामांकन वापसी के बाद अब 16 जिप सीटों में कुल 79 उम्मीदवार मैदान में बचे हैं. पहले 100 ने पंस की 31 सीटों के लिए 154 पंस सीटों के लिए 125 नामांकन से 3 अवैध और पंस के लिए 4 उम्मीदवारों के है किन वापसी के बाद अब 16 पर्चा दाखिल किया था जिनमें से पर्चे दाखिल किए गए थे उनमें उम्मीदवार चुनाव मैदान में डटे 4 नामांकन अवैध होने की वाला है. 5 अक्टूबर को नसीटों में कुल 79 उम्मीदवार 21 ने नाम वापस ले लिए हैं. वहीं 29 ने नाम वापस ले लिया हैं. जिप सीटों के लिए भरे गए जानकारी विभाग ने दी है.

    1,115 मतदान केन्द्र

    पूर उप चुनाव में जिले के 6,16,016 मतदाता अपने मत का उपयोग करेंगे. उनके लिए कुल 1.115 मतदान केन्द्रों की व्यवस्था की गई है जिनमें से 863 ग्रामीण और 252 केन्द्र शहर से सटे इलाकों में हैं. नरखेड़ तहसील के सावरगाव और भष्णुर 2 सीटों के लिए 12 उम्मीदवार मैदान में है. काटोल के येनवा और पारडसिंगा सीटों पर 8 उम्मीदवार, सावनेर की वाकोड़ी और केलवद सीटे के लिए 5. पारशिवनी की करभाड़ सीट के लिए 4, रामटेक की बोथिया पालोरा के लिए 9 उम्मीदवार 25 मैदान में है. वहीं मौदा के अरोली में 7. कामठी गुमथला और वडोदा के लिए 9, नागपुर ग्रामीण में गोधनी रेलवे में हिंगना के निलडोह, डिगडोह और डिगडोह इसासनी सीट के लिए कुही के राजोला सीट के लिए 6 उम्मीदवार मैदान में हैं जिनके बीच मुकाबला होगा. मुख्य पार्टियों के अमूमन उम्मीदवार ओबीसी वर्ग के ही हैं.

    पंस में भी तगड़ा मुकाबला

    31 पंस सीटों में भी 125 उम्मीदवार होने के चलते तगड़ा मुकाबला के आसार है. नामांकन वापसी के बाद नरखेड़ की 2 सीटों के लिए 9 उम्मीदवार, काटोल की 2 सीटों के लिए 6. कलमेश्वर की 2 सीटों के लिए 7, सावनेर की 3 सीटों के लिए 10, पारशिवनी की 2 सीटों के लिए 8, रामटेक की 3 सीटों के लिए 13 उम्मीदवार मैदान पर होंगे. वहीं मौदा की 3 सीट पर 13, कामठी की 2 सीट पर 8, नागपुर ग्रामीण की 3 सीट पर 11, हिंगना की 4 सीटों पर 16, उमरेड की 2 सीटों पर 9, कुही की 2 सीटों पर 11 और भिवापुर की 1 सीट के क लिए 4 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होने वाला है. 5 अक्टूबर को मतदान और 6 को वोटों की गिनती व परिणाम आएंगे.