Poonch attack Search operation continues to arrest terrorists on sixth day, Jammu and Kashmir
भारतीय सैनिकों की फाइल फोटो File Photo

    Loading

    श्रीनगर: समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार पुलिस और भारतीय सेना की एक संयुक्त टीम ने कई जगह पर कार्रवाई करते हुए उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा में एक आईईडी का पता लगाया है। मौके पर बम निरोधक दस्ते ने पहुंचकर आईईडी को निष्क्रिय कर दिया है।  पुलिस ने बताया कि,  पिछले दिनों श्रीनगर के ख्वाजा  बाजार में भी आईईडी मिला था। 

     बता दें कि गणतंत्र दिवस के मौके पर सेना बेहद चौकन्ना है और पुलिस के साथ मिलकर कई संदिग्ध जगह पर छापेमारी कर रही है। इससे पहले कार्रवाई करते हुए पुलिस और सुरक्षाबलों ने  सयुंक्त कार्रवाई करते हुए तीन आतंकी  मददगारों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस को उनके पास से कुछ हथियार भी मिले है।

    आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के लिए करते थे काम 

    खबरों के मुताबिक, मददगारों के पास से हथियार और गोला-बारूद समेत आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। उनकी पहचान मोहम्मद, इरशाद हुसैन, आशिक हुसैन के तौर पर हुई है। पुलिस को जांच में पता चला कि तीनों आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के लिए काम करते थे।

    शुक्रवार को भी मिला था भी आईईडी

    उल्लेखनीय है कि इससे पहले शुक्रवार को कार्रवाई के दौरान श्रीनगर के ख्वाजा बाजार में भी आईईडी का पता लगा था। उसे प्रेशर कुकर में रखा गया था। वहीं, लगातार दो दिनों से आईईडी मिलने के बाद से सेना और राज्य पुलिस अलर्ट हो गई है। दूसरी और सेना ने सीमाओं पर चौकसी और बढ़ा दी है।