File Photo
File Photo

    Loading

    चंडीगढ़: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह अपना दिल्ली दौरा पूरा कर चंडीगढ़ वापस आ गए हैं। एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने पत्रकारों को संबोधित किया। इस दौरान कैप्टन ने एक बार फिर नवजोत सिंह सिद्धू पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि, “वह पंजाब के लिए सही नहीं है।”

    वहीं भाजपा में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने अपने सुबह दिए बयान को दोहराते हुए कहा, “मैं कांग्रेस में नहीं रह रहा हूं, लेकिन मैं बीजेपी में भी शामिल नहीं हो रहा हूं।”

    अमरिंदर सिंह ने दिल्ली में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ बैठक को लेकर उन्होंने कहा, “हमने सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर चर्चा की, जिसे मैं यहां साझा नहीं कर सकता। क्योंकि, यह राष्ट्र और प्रदेश की सुरक्षा से जुड़ा हुआ है। 

    सिद्धू को जीतने नहीं दूंगा

    उन्होंने कहा कि पंजाब में सरकार चलाने का फैसला चन्नी का। चन्नी के काम में नवजोत सिंह सिद्धू का दखल नहीं होना चाहिए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि सिद्धू जहां से भी लड़ेंगे, मैं उन्हें जीतने नहीं दूंगा।