
चंडीगढ़. केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) (CBI) ने शनिवार को पंजाब के आप विधायक जसवंत सिंह गज्जन माजरा (AAP MLA Jaswant Singh Gajjan Majra) से जुड़े 40 करोड़ रुपये से अधिक के बैंक धोखाधड़ी मामले में संगरूर में तीन स्थानों पर छापा मारा। इस दौरान CBI ने 94 हस्ताक्षर किए हुए ब्लैंक चेक और कई आधार कार्ड बरामद किए। तलाशी अभी भी जारी है।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से कहा कि, “40 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में आप पंजाब के विधायक जेएस गज्जन माजरा से जुड़े परिसरों में आज तलाशी के दौरान 16.57 लाख रुपये (लगभग), करीब 88 विदेशी मुद्रा नोट, कुछ संपत्ति दस्तावेज, कई बैंक खाते और अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज मिले और बरामद किए गए।”
During the raid, CBI recovered 94 signed blank cheques & several Aadhaar cards. The raids are underway, the informed sources added
— ANI (@ANI) May 7, 2022
वहीं, अधिकारियों ने कहा कि अमरगढ़ विधायक के खिलाफ मामले के सिलसिले में संगरूर जिले के मलेरकोटला इलाके में तलाशी ली जा रही है, जहां उनका पैतृक घर है। उन्होंने बताया कि बैंक ऑफ इंडिया की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है।