Congress Politics

    Loading

    जयपुर: देश में खुद को खड़ी करने में लगी कांग्रेस (Congress) को राजस्थान में बड़ा झटका लगा है। गणेश घेघरा (Ganesh Gheghara) ने विधानसभा सदस्य से इस्तीफा दे दिया है। इसी के साथ उन्होंने त्यागपत्र  देने का कारण गहलोत सरकार के काम काज के तरीकों को  बताया है। 

    सीएम को अपना इस्तीफा सौंपते हुए विधायक ने कहा, “जनता की आवाज उठाने पर उन्हें प्रशासन दबा रहा है। ऐसे में सत्तारूढ़ विधायक होने के बावजूद, उनकी बात को अनदेखा किया जा रहा है।”

    एसडीएम को बंधक बनाने पर एफआईआर दर्ज

    दरअसल मंगलवार को डूंगरपुर से कांग्रेस विधायक और युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गणेश घोगरा पर मंगलवार को डूंगरपुर की सुरपुर पंचायत में प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान एसडीम सहित विभिन्न अधिकारियों को पंचायत भवन में बंधक बनाने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है।

    गणेश घोघरा के समर्थकों पर भी एफआईआर दर्ज हुई है। डूंगरपुर के तहसीलदार ने विधायक पर गैरकानूनी तरीके से काम कराने और बंधक बनाने का मुकदमा दर्ज करवाया था। ऐसा पहली बार नहीं है जब गणेश घोगरा विवादों में आए हों, इससे पहले भी वह अपने विवादित बयानों के चलते सुर्खियों में रहे हैं।