Big decision of CM Charanjit Singh Channi, appointment letter handed over to the families of 11 farmers who lost their lives in the farmers' movement

    Loading

    चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा चुनाव के पहले मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी लगातार निर्णय लेते जारहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को मुख्यमंत्री ने आने वाले को पूरा करते हुए किसान आंदोलन में मारे गए किसानों के परिजनों को सरकारी नौकरी का पत्र सौंपा। जिसकी जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय ने दी। 

    सीएमओ ने कहा, “पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आज तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों के परिवार के 11 सदस्यों को क्लर्क के रूप में नियुक्ति पत्र सौंपा।” 

    किसानों को राज्य के आर्थिक ढांचे की रीढ़ बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘राज्य सरकार पीड़ित परिवारों के कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए हमेशा हर संभव कदम उठाएगी।” चन्नी ने कहा कि राज्य सरकार पहले ही 157 मृतक किसानों के परिजनों को नौकरी दे चुकी है।