बिक्रम मजीठिया ने छोड़ी मजीठा सीट, सिर्फ सिद्धू के खिलाफ अमृतसर पूर्व से लड़ेंगे चुनाव

    Loading

    चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा चुनाव का दिन बी दिन रोचक होता जारहा है। शिरोमणि अकाली दल के नेता और पूर्व मंत्री बिक्रम मजीठिया ने अपनी पारंपरिक सीट मजीठा छोड़ दी है, वह केवल अमृतसर पूर्व से चुनाव लड़ेंगे। वहीं उनकी जगह पर शियाद ने मजीठिया की पत्नी गनी कौर को उम्मीदवार बनाया है। जिसके बाद आज उन्होंने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया है।

    ज्ञात हो कि, पिछले दिनों शियाद ने घोषणा की थी कि, बिक्रम मजीठिया पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ अमृतसर पूर्व से चुनाव लड़ेंगे। वहीं अकाली के इस ऐलान के बाद सिद्धू ने मजीठिया को एक सीट से चुनाव लड़ने का चैलेंज दिया था। जिसे मजीठिया ने कल इशारों इशारों में स्वीकार किया था। 

    उल्लेखनीय है कि, बिक्रम मजीठिया ने तीन दिन पहले ही मजीठा से नामांकन दाखिल किया था, जिसके बाद से उनकी दो सीटों पर चुनाव लड़ने की चर्चा शुरू थी। वहीं आज सुबह उनकी पत्नी गनी कौर अपने सहायक के साथ तहसीलदार ऑफिस पहुंची और अपना नामांकन दाखिल किया।वहीं बिक्रम ने अभी तक यहां से अपना नामांकन वापस नहीं लिया है।