BJP handed over the responsibility of Tonk district to Ramesh Bidhuri, appointed as election in-charge

Loading

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने लोकसभा में बसपा सांसद दानिश अली (Danish Ali) के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां कर विवादों में घिरे अपने लोकसभा सदस्य रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri) को राजस्थान के टोंक जिले में चुनाव जिम्मेदारी सौंपी है। पार्टी सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

जिले में बड़ी संख्या में गुर्जर समुदाय होने के कारण भाजपा मानती है कि बिधूड़ी गुर्जर वोट उसके पक्ष में ला सकती है क्योंकि बिधूड़ी भी गुर्जर समुदाय से आते हैं। इस जिले में विधानसभा की चार सीट है जिनमें एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता सचिन पायलट के पास है। पायलट भी गुर्जर हैं।

रमेश बिधूड़ी की पोस्ट

इस बीच बिधूड़ी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, “जयपुर स्थित प्रदेश पार्टी कार्यालय में हुई समन्वय बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने सभी नेताओं को संगठनात्मक कार्यों और चुनाव की तैयारियों के साथ सेवा सप्ताह के कार्यक्रमों सहित आगामी कार्यकर्ताओं के प्रवास योजनाओं की जानकारी दी।”

कारण बताओ नोटिस जारी

उल्लेखनीय है कि दक्षिण दिल्ली से भाजपा सांसद को पिछले सप्ताह लोकसभा में दानिश अली के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के बाद पार्टी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया था।

पार्टी के चुनाव प्रभारी के रूप में हुई नियुक्ति 

सूत्रों ने बताया कि बिधूड़ी की जिम्मेदारी जिले के पार्टी के चुनाव प्रभारी के रूप में होगी। पार्टी नेताओं का कहना है कि मीणा और मुसलमान इस जिले में दो अन्य बड़े समुदाय हैं। पायलट 2018 में टोंक विधानसभा सीट से निर्वाचित हुए थे। बिधूड़ी ने भी ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि जयपुर में टोंक जिले के लिए हुई समन्वय समिति की बैठक में वह शामिल हुए।

सांसद विधूड़ी की हुई थी आलोचना 

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सी पी जोशी भी उस बैठक में उपस्थित थे। लोकसभा में पिछले सप्ताह अली के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करने पर कई दलों ने दक्षिण दिल्ली के सांसद विधूड़ी की आलोचना की थी। विपक्षी दलों ने उन्हें सदन से निलंबित करने की मांग की। उसके बाद भाजपा ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया था।

बिधूड़ी राष्ट्रीय राजधानी में भाजपा के जमीनी नेताओं में आते हैं तथा अपने निर्वाचन क्षेत्र में उनका खासा असर है। भाजपा नेताओं का कहना है कि पार्टी विभिन्न राज्यों में विधानसभा चुनाव में अपने सांसदों को नियमित रूप से तैनात करती है तथा विधूड़ी की सेवा कई पिछले चुनावों में ली जा चुकी है। (भाषा इनपुट के साथ)