BJP released vision paper for Uttarakhand elections; Three free cylinders every year, promised to give 50 thousand government jobs

    Loading

    देहरादून: भारतीय जनता पार्टी ने उत्तराखंड चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इसे जारी किया। अपने घोषणा पत्र को दृष्टि पत्र नाम देते हुए भाजपा ने उज्ज्वला योजना के तहत हर साल तीन सिलेंडर मुफ्त देने की घोषणा की है। इसी के साथ वृद्धा पेंशन को बढ़ाकर 36 सौ रुपये करने, 50 हजार सरकारी नौकरी देना भी शामिल है। 

    भाजपा के दृष्टि पत्र को जारी करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, “मैं आप सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम इस दिसंबर तक चार धाम हाईवे को पूरा कर लेंगे… राज्य में आपने जो विकास कार्य देखा है वह सिर्फ एक ट्रेलर है।” भाजपा मुख्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में उत्तराखंड भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, त्रिवेंद्र सिंह रावत, पूर्व शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, सहित केंद्र और राज्य भाजपा के नेता मौजूद रहे। 

    पहाड़ी क्षेत्र की गर्भवती को 40 हजार 

    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि, “आज हमने राज्य चुनावों के लिए अपना घोषणापत्र (दृष्टि पत्र) लॉन्च किया है। हम गरीबों को एक साल में 3 मुफ्त एलपीजी सिलेंडर देंगे। पहाड़ी इलाकों में रहने वाली गर्भवती महिलाओं को 40 हजार रुपये दिए जाएंगे। वरिष्ठ नागरिकों की पेंशन बढ़ाकर 3600 रुपये की जाएगी।”

    उन्होंने आगे कहा, “हम ‘लव जिहाद’ के कानून में संशोधन कर इसे सख्त बनाएंगे, जिसमें 10 साल के कठोर कारावास का प्रावधान भी शामिल है। हम युवाओं को 50,000 सरकारी नौकरियां देंगे… यह ‘दृष्टि पत्र’ राज्य को आत्मनिर्भर और विकसित बनाने का एक विजन हैं।”