यासीन मलिक समर्थको और पुलिस के बीच झड़प, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले

    Loading

    कश्मीर: टेरर फंडिंग और सुरक्षा बालों की हत्या करने मामले में दोषी ठहराए गए यासीन मलिक को अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। आदेश के पहले कश्मीर में  मलिक के घर के बाहर बड़ी संख्या में समर्थक जमा हुए और नारेबाजी की। इसी दौरान समर्थकों और पुलिस कर्मियों में झड़प हो गई, प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा कर्मियों पर पत्थर भी फेंके गए। प्रदर्शनकरियों को तीतर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े। 

    इस प्रदर्शन को देखते हुए बड़ी संख्या में सुरक्षा बालों को तैनात किया गया है। साथ ही पूरे इलाके में प्रशासन ने इंटरनेट को बंद कर दिया गया है। जिससे लोगों को ज्यादा भड़काया न जा सके।

    बंद का किया था आवहान 

    मलिक के समर्थकों और स्थानीय लोगों ने सजा देने के विरोध में बंद का आवाहन किया था। मलिक के घर के बाहर मौजूद सभी दुकानों को बंद रखा गया। इसी के साथ बड़े पैमाने पर लोग आतंकी के घर के बाहर मौजूद थे और उसके समर्थन में नारे भी लगाए थे।