
अजमेर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को मुख्य विपक्षी पार्टी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने 50 साल पहले इस देश को गरीबी हटाने की गारंटी दी थी जो गरीबों के साथ कांग्रेस द्वारा किया गया सबसे बड़ा विश्वासघात है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नीति ‘गरीबों को भरमाओ, गरीबों को तरसाओ’ की रही है। अजमेर के पास कायड़ विश्राम स्थली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आज पूरी दुनिया में भारत का यशगान हो रहा है। उल्लेखनीय है कि इस जनसभा का आयोजन
केंद्र में मोदी सरकार के नौ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में किया गया था। मोदी ने कहा, ‘‘कांग्रेस की नीति रही है- गरीबों को भरमाओ, गरीबों को तरसाओ। राजस्थान के लोगों ने भी इसका बहुत बड़ा नुकसान उठाया है।” उन्होंने कहा,‘‘पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने भी माना था कि कांग्रेस सरकार 100 पैसे भेजती है तो उसमें से 85 पैसे भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाते थे… कांग्रेस, हर योजना में 85 प्रतिशत कमीशन खाने वाली पार्टी है।”
#WATCH | This ‘guarantee habit’ of Congress is not new, it is old. 50 years back, Congress gave the ‘garibi hatao’ guarantee to the country. This is Congress party’s biggest treachery with the poor. Congress’ strategy has been to trick the poor. People of Rajasthan have suffered… pic.twitter.com/nK16PP82Dd
— ANI (@ANI) May 31, 2023
उन्होंने कहा,‘‘2014 से पहले देश में क्या स्थिति थी? पूरे देश में जनता भ्रष्टाचार के विरुद्ध सड़क पर उतरी हुई थी। कांग्रेस सरकार सीमा पर सड़कें बनाने से भी डरती थी; बड़े-बड़े शहरों में आए दिन आतंकी हमले होते थे। महिलाओं के विरुद्ध अपराध चरम पर थे।” मोदी ने कहा, ‘‘वर्ष 2014 से पहले प्रधानमंत्री के ऊपर सुपर पावर थी, कांग्रेस सरकार रिमोट कंट्रोल से चला करती थी। निर्णय होते नहीं थे, नीतियां चौपट थीं। निवेशक निराश थे, युवाओं के सामने अंधकार था।”
उन्होंने कहा, ‘‘जनता से वोट लेकर, कांग्रेस, जनता को ही कोस रही थी।” प्रधानमंत्री ने कहा,‘‘केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली राजग सरकार के नौ साल भी पूरे हो गए हैं। भाजपा सरकार के नौ साल देशवासियों की सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण के लिए समर्पित रहे हैं।”
#WATCH | Rajasthan | In Ajmer, PM Modi says, “…What was the situation prior to 2014? People were on the streets against corruption, there used to be terrorist attacks in big cities, Congress Govt was scared of building roads at borders, crime against women was high, there was a… pic.twitter.com/kVu1VBnbB3
— ANI (@ANI) May 31, 2023
उन्होंने आगे कहा,‘‘आज देखिए, पूरी दुनिया में भारत का यशगान हो रहा है। दुनिया के बड़े विशेषज्ञ ये बोल रहे हैं कि भारत अति गरीबी को समाप्त करने के बहुत निकट है। ये बदलाव आया कैसे? इसका जवाब है – सबका साथ-सबका विकास। इसका जवाब है – वंचितों को वरीयता।” उन्होंने कहा,‘‘कांग्रेस को सिर्फ झूठ बोलना आता है और वह आज भी यही कर रही है। ये कांग्रेस ही है जो चार दशक तक ‘वन पेंशन वन रैंक’ के नाम पर हमारे पूर्व सैनिकों से विश्वासघात करती रही।”
मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार ने न सिर्फ वन रैंक वन पेंशन को लागू किया बल्कि पूर्व सैनिकों को एरियर भी दिया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, गजेंद्र सिंह शेखावत व कैलाश चौधरी, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, पार्टी के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ व पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी मौजूद थे। मोदी इससे पहले तीर्थ स्थल पुष्कर जाकर ब्रह्मा जी मंदिर में पूजा अर्चना की। (एजेंसी)