covid-19: Center provided 500 ventilators to Himachal Pradesh

Loading

शिमला. केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में हिमाचल प्रदेश को 500 वेंटिलेटर उपलपब्ध कराए हैं। अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) आर डी धीमान ने शनिवार को यहां बताया कि इनमें से, 178 ट्रांसपोर्ट वेंटिलेटर हैं जबकि शेष 322 आईसीयू वेंटिलेटर हैं। उन्होंने बताया कि केंद्र ने राज्य को ये वेंटिलेटर मुफ्त में उपलब्ध कराए हैं क्योंकि मु्ख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के साथ हु ई वीडियो कॉन्फ्रेंस में अपर्याप्त वेंटिलेटरों का मुद्दा उठाया था। धीमान ने बताया कि भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड द्वारा निर्मित वेंटिलेंटरों को एचएलएल लाइफकेयर लिमिटेड के माध्यम से उपलब्ध कराया गया है।

इन वेंटिलेटरों को कोविड-19 के मामलों को देख रहे मेडिकल कॉलेजों, जिला अस्पतालों एवं अन्य स्वास्थ्य संस्थानों में लगाया जा रहा है। अधिकारी ने बताया कि इन वेंटिलेंटरों के संचालन के लिए मेडिकल स्टाफ को प्रशिक्षित किया जा रहा है। धीमान ने कहा कि राज्य स्वास्थ्य विभाग इन वेंटिलेटरों के साथ ज्यादा प्रभावी ढंग से कोविड-19 से लड़ पाएगा। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के मरीज बढ़ने की सूरत में, वेंटिलेटर गंभीर मामलों से बेहतर तरीके से निपटने में मदद करेंगे।(एजेंसी)