Photo: Deepak Mehta/ Facebook
Photo: Deepak Mehta/ Facebook

    Loading

    पटना: बिहार के दानापुर में अपराधियों ने सत्ताधारी जनता दल यूनाइटेड (JD(U) के नेता और दानापुर नगर परिषद के उपाध्यक्ष दीपक कुमार मेहता (Deepak Kumar Mehta) पर गोलिया चलाई। जिसके तुरंत बाद ही उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। 

    जानकारी के मुताबिक, जेडीयू नेता दीपक मेहता दानापुर के नासरीगंज में रहते थे। ऐसा बताया जा रहा है कि, दीपक दानापुर से विधानसभा का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे। इस एलान के बाद उन्‍हें धमकी भी मिली थी। ऐसे में अचानक वे अपने घर के पास ही थी की अचानक उनके घर के पास कुछ बदमाशों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। अपराधियों ने उन्‍हें कम से कम पांच गोलियां मारी हैं।

    गोलियों की तड़तड़ाहट सुनकर घर के लोग भी बाहर निकल आए और आसपास के लोग भी मौके की ओर दौड़ पड़े। घायल दीपक को परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें नजदीकी प्राइवेट अस्पताल ले गए। जहां उपचार के दौरान दीपक मेहता की मौत हो गई। 

    ख़बरों के मुताबिक, इस मामले में मृतक के स्‍वजन एक स्‍थानीय गुंडे के साथ ही एक विधायक का भी नाम ले रहे हैं, हालांकि अभी मामले की लिखित शिकायत दर्ज नहीं हुई है।