File Photo
File Photo

    Loading

    जयपुर. राजस्थान (Rajasthan) में गुरुवार रात 8:14 बजे के करीब भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए। जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.6 आंकी गई। भूकंप का केंद्र जमीन से 5 किमी नीचे रहा। जबकि राजस्थान का सीकर (Sikar) भूकंप का केंद्र रहा। यह जानकारी नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने दी।

    राजस्थान के सीकर जिले के श्रीमाधोपुर, अजीतगढ़, खंडेला, रींगस, नीमकाथाना सहित कई इलाकों में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। जिससे लोगों में दहशत का माहौल है। भूकंप के झटके लगभग 3 से 4 सेकंड तक महसूस किए गए। जिसके बाद लोग घबराकर घरों से बाहर निकले। हालांकि भूकंप से अब तक किसी जान माल के नुकसान कोई खबर नहीं आई है।

    इससे पहले राजस्थान के बीकानेर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.3 आंकी गई। भूकंप के झटके 21 जुलाई 2021 को सुबह 5.24 बजे के करीब लगे जब सब लोग अपने घर में सो रहे थे।

    बता दें कि 2.0 या 3.0 की तीव्रता वाला भूकंप हल्का होता है, जबकि 6.0 तीव्रता या इससे ज्यादा तीव्रता वाला भूकंप खतरनाक और विनाशकारी होता है। टेक्टोनिकल प्लेटों में तेज हलचल, उल्का प्रभाव और ज्वालामुखी विस्फोट, माइन टेस्टिंग और न्यूक्लियर टेस्टिंग के कारण भूकंप आता है।