
श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के शोपियां जिले (Shopian District) में शनिवार को सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ (Encounter) हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने शनिवार को सुबह जिले के रावलपोरा इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया।
उन्होंने कहा कि तलाशी अभियान उस समय मुठभेड़ में तब्दील हो गया जब आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की। बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। अधिकारी ने बताया कि अभी तक दोनों तरफ से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। (एजेंसी)