
राजौरी/जम्मू: जम्मू-कश्मीर के राजौरी के नारला गांव में सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर के दौरान एक आतंकी को मार गिराया। हालांकि, इस दौरान एक जवान शहीद हो गया और तीन अन्य जख्मी हो गए। तलाशी अभियान के दौरान 21 आर्मी डॉग यूनिट में शामिल भारतीय सेना के कुत्ते केंट की भी मौत हो गई है। छह साल की मादा लैब्राडोर डॉग को गोली लगी। मृतक डॉग केंट भाग रहे आतंकवादियों की तलाश में सैनिकों की एक टुकड़ी का नेतृत्व कर रहा था। तभी उसको गोली लग गई।
इससे पहले जम्मू क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने बताया था कि राजौरी के नारला गांव में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। उन्होंने कहा कि सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस का विशेष अभियान समूह (एसओजी) मुठभेड़ स्थल पर डटे हैं तथा विस्तृत ब्योरे की प्रतीक्षा है। अधिकारी ने बताया कि शुरुआती गोलीबारी में एक जवान घायल हुआ है, जबकि आतंकवादियों को मार गिराने के लिए मुठभेड़ स्थल के लिए अतिरिक्त बल रवाना कर दिया गया है।
#WATCH | Encounter underway between security forces and terrorists in Narllah area of district Rajouri in Jammu
One terrorist neutralised; One Army jawan lost his life, and three others including one police SPO injured in the ongoing encounter.
(Visuals deferred by unspecified… pic.twitter.com/K551EJehRG
— ANI (@ANI) September 12, 2023
अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने सोमवार शाम को पटराडा इलाके के वनक्षेत्र में एक तलाशी व घेराबंदी अभियान शुरू किया था और दो लोगों की संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए कुछ गोलियां भी चलाई थी। उन्होंने बताया कि दोनों संदिग्ध अंधेरे और घने जंगलों का फायदा उठाकर मौके से भागने में सफल रहे, लेकिन पीठ पर टांगने वाला अपना बैग वहीं छोड़ गए, जिसे सुरक्षा बलों द्वारा जब्त कर लिया गया।
अधिकारी के मुताबिक, उसमें से कुछ कपड़े और कुछ अन्य सामग्रियां बरामद की गयी हैं। अधिकारियों ने बताया कि फरार आतंकवादियों का पता लगाने के लिए बम्बेल और नारला सहित आसपास के इलाकों में घेराबंदी और तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि आखिरी खबर मिलने तक दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी जारी थी। (भाषा इनपुट के साथ)