
चंडीगढ़. पंजाब (Punjab) और हरियाणा (Haryana) के कई हिस्सों में रविवार को भारी बारिश हुई जिसकी वजह से निचले इलाकों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई और अधिकारियों को प्रभावित इलाकों में हरकत में आना पड़ा। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कैबिनेट मंत्रियों, उपायुक्तों, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों (एसएसपी) और अन्य संबंधित अधिकारियों को प्रभावित इलाकों में जाने और लोगों की मदद करने के निर्देश दिए हैं।
मान ने पंजाबी में ट्वीट किया, “पंजाब में बीते दो दिनों से भारी बारिश हो रही है, जिससे निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, खासतौर से नदी के किनारे बसे इलाकों में रह रहे लोगों को…।” उन्होंने कहा, “मैंने अपने सभी मंत्रियों, विधायकों, सभी जिलों के उपायुक्तों और एसएसपी को लोगों के बीच में जाने के निर्देश दिए हैं।”
वहीं, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज CM भगवंत मान से बात की और भारी बारिश से हुए नुकसान का अपडेट लिया। साथ ही उन्होंने राज्य को हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया है।
Union Home Minister Amit Shah spoke to the Chief Ministers of Punjab and Himachal Pradesh and took updates about losses due to heavy rainfall. He has also assured all possible help to both states pic.twitter.com/sDBHstilmn
— ANI (@ANI) July 9, 2023
पंजाब के जल संसाधन मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने बताया कि मान के निर्देशों का पालन करते हुए जल संसाधन विभाग ने भारी बारिश से पैदा होने वाली किसी भी अवांछित स्थिति से निपटने की तैयारी कर ली है। हेयर ने कहा कि मुख्यालय स्तर पर बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित कर क्षेत्र में कर्मचारियों की तैनाती कर दी गयी है।
पंजाब पुलिस ने कहा, “पंजाब पुलिस बाढ़ के खतरों से निपटने के लिए तैयार है। मॉनिटरिंग सेटअप के जरिए डीजीपी हर घंटे अपडेट ले रहे हैं। बाढ़ प्रभावित इलाकों में एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें तैनात। पुलिस लगातार सेना के संपर्क में है। सीएम भगवंत मान ने डीजीपी और स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर को पूरी स्थिति पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं।”
Punjab Police is ready to deal with flood threats. DGP is taking hourly updates through monitoring setup. SDRF and NDRF teams deployed in flood-affected areas. Police are in constant contact with Army. CM Bhagwant Mann has instructed DGP and Special DG Law and Order to keep an…
— ANI (@ANI) July 9, 2023
पंजाब के मोहाली में लगातार बारिश के कारण डेरा बस्सी शहर में हाउसिंग सोसाइटीज में जलभराव हुआ। जलभराव के कारण वाहन पानी में डूब गए। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की टीमें मौके पर मौजूद हैं। NDRF इंस्पेक्टर बलजीत सिंह ने कहा, “हमें सूचना मिली थी कि घघर नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण डेरा बस्सी के गुलमोहर एक्सटेंशन में पानी बहुत भर गया है। हमारी टीम ने यहां 10 बजे आकर खोज एवं बचाव अभियान शुरू किया। हमने करीब 82-85 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। कुछ महिलाओं को खाने की जरूरत थी तो उनके पास खाना भी पहुंचाया गया है। अभी पानी का स्तर कम हुआ है और स्थिति नियंत्रण में है।”
#WATCH | "We got information that due to heavy rainfall, Gulmohar Extention has been flooded, we started the rescue operation at 10 am…we have rescued around 82 people so far…we have distributed food and essential items also to the needy people…": Baljeet Singh. Senior… https://t.co/6wUm8Piv7F pic.twitter.com/ZQCvp3vVwD
— ANI (@ANI) July 9, 2023
चंडीगढ़ में भारी बारिश के बाद जीरकपुर की एक सोसायटी में पानी भर गया। पानी भरने की वजह से सोसायटी में खड़ी गाड़ियां पानी में डूब गईं। वहीं, सुखना झील ओवरफ्लो हो गई है।
#CORRECTION | *Sukhna Lake overflows due to heavy rainfall in Chandigarh
— ANI (@ANI) July 9, 2023
#WATCH चंडीगढ़: भारी बारिश के बाद जीरकपुर की एक सोसायटी में पानी भर गया। पानी भरने की वजह से सोसायटी में खड़ी गाड़ियां पानी में डूब गईं। pic.twitter.com/Woh4URAH4y
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 9, 2023
हरियाणा में अंबाला जिले से बहने वाली तीन नदियां मारकंडा, घग्गर और टांगरी खतरे के निशान के करीब बह रही हैं। अधिकारियों ने कहा कि अंबाला छावनी के पास टांगरी तट के करीब रहने वाले कई लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा गया है। अधिकारियों के मुताबिक, पंजाब में रोपड़ हेडवर्क्स से 1.45 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया और बांध के फाटक खोल दिए गए हैं। सुखना झील के जलग्रहण क्षेत्रों में लगातार बारिश के कारण बांध के दो फाटक खोले गए हैं। घग्गर नदी और इसकी सहायक नदियों में रविवार को जलस्तर बढ़ गया।
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि हरियाणा के पंचकूला, यमुनानगर, अंबाला, करनाल, कुरुक्षेत्र और सोनीपत समेत कई क्षेत्रों में लगातार दूसरे दिन बारिश हुई जबकि पंजाब के फतेहगढ़ साहिब, मोहाली, रूपनगर और पटियाला में भी भारी बारिश हुई। दोनों राज्यों में भारी बारिश से महत्वपूर्ण सड़कों पर यातायात प्रभावित रहा और उड़ानों में देरी हुई।
अधिकारियों के साथ स्थिति पर करीब से नजर रख रहीं पटियाला की उपायुक्त साक्षी साहनी ने रविवार को अराई माजरा में बड़ी नदी के किनारे बने घरों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने का आदेश जारी किया। पंजाब और हरियाणा में कुछ स्थानों पर घरों में पानी घुस गया, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना।
हरियाणा के अंबाला में थोक कपड़ा बाजार की कई दुकानों में बारिश का पानी घुस गया। पंजाब के डेराबस्सी में भारी बारिश के कारण एक बहुमंजिला आवासीय परिसर के भूतल में पानी भर गया, जिससे पार्किंग में मौजूद वाहन डूब गए। सड़क पर पानी भर जाने के कारण आधिकारियों ने परिसर के कुछ निवासियों को नावों की मदद से निकाला। मोहाली में उपायुक्त आशिका जैन ने रविवार को एक बैठक बुलाई और डेराबस्सी और खरड़ उप-मंडलों का दौरा किया। उन्होंने अधिकारियों को पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा।
जैन ने मोहाली में राहत कार्यों और जल निकासी गतिविधियों की समीक्षा के लिए उच्च स्तरीय बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे आपात फोन कॉल पर विशेष रूप से ध्यान दें और ग्रामीण व शहरी इलाकों में सुचारु जल निकासी सुनिश्चित करें। उन्होंने घग्गर और सुखना चोए के किनारे रहने वाले लोगों से बढ़ते जल प्रवाह के को देखते हुए सतर्क रहने का आग्रह किया।
मोहाली के उपायुक्त ने कहा, ‘‘हमने त्वरित कार्रवाई करने के उद्देश्य से एहतियातन राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की छह टीम को शामिल किया है। उन्हें मोहाली और अन्य उप-मंडलों में तैनात किया जाएगा और एक को डेराबस्सी के घग्गर नदी तटबंध के तिवाना बिंदु पर तैनात किया जाएगा।” दोनों राज्यों की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में भी लगातार दूसरे दिन भारी बारिश हुई।
मौसम विभाग के अनुसार रविवार सुबह साढ़े आठ बजे समाप्त हुए 24 घंटे के दौरान चंडीगढ़ में 302.2 मिलीमीटर बारिश हुई। बारिश के बाद दोनों राज्यों और चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग ने पंजाब और हरियाणा के विभिन्न हिस्सों में बारिश का क्रम जारी रहने की संभावना जताई है। (एजेंसी इनपुट के साथ)