Independence Day preparations in full swing in Jammu and Kashmir, Army hoists 100 feet long tricolor in Gulmarg

    Loading

    गुलमर्ग: देश में 74वे स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) की तैयारियां जोर-शोर से शुरू है। जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में भी इसको लेकर तैयारियां शुरू है। राज्य प्रशासन से लेकर सेना लगातार इसमें लगी है। इसी क्रम में भारतीय सेना (Indian Army) ने आजादी के 75 साल पूरे होने के अभियान अंतर्गत गुलमर्ग (Gulmarg) में 100 फीट लंबा तिरंगा फहराया है। 

    ज्ञात हो कि, राज्य से धारा 370 हटने के बाद यह दूसरा स्वतंत्रता दिवस है। इसके लिए राज्य सरकार बड़ी जोर-शोर से तैयारी कर रही है। इसी क्रम में पिछले दिनों श्रीनगर के लाल चौक स्थित घंटा टावर को राष्ट्रीय ध्वज के रंगों वाली लाइटों से रंगा दिया गया था। आजादी के बाद यह पहला मौका था जब लाल चौक पर बिना किसी हिंसा और डर के तिरंगा फहराया गया।