It will be held on its own schedule: Chief Minister Trivendra Singh Rawat
अखाड़ा परिषद के महामंत्री महंत हरीगिरी महाराज के साथ बैठक करते मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत

Loading

देहरादून: हिन्दू धर्म के सबसे महत्वपूर्ण आयोजन कुंभ को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने साफ़ कर दिया है कि 2021 में होने वाले महाकुंभ का आयोजन अपने तय समय पर ही किया जाएगा. रविवार को मुख्यमंत्री आवास पर पर ‘ऑर्गेनाइजेशन  महाकुंभ मेला 2021’ को लेकर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री महंत हरीगिरी महाराज के साथ अन्य कई संत उपस्थित थे. 

मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार  ‘महाकुंभ मेला 2021’ के धार्मिक महत्व को ध्यान में रखते हुए, कार्यक्रम निर्धारित होगा. हालांकि, अंतिम निर्णय फरवरी 2021 में लिया जाएगा, उस समय की स्थिति और परिस्थितियों के अनुसार इस पर निर्णय होगा.

 सरकार का आदेश मान्य
बैठक में मौजूद अखाड़ा परिषद के संतो ने कहा, सरकार जो निर्णय लेगी उसपर हम हमारा समर्थन होगा। आगे कहा, ” ज्योतिष गिनती के अनुरूप ही महाकुंभा का आयोजन किया जाएगा। संतो से मिले समर्थन पर मुख्यमंत्री ने सभी का धन्यवाद दिया और मान्यताओं के अनुरूप महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा कहा.