Voting continues for the third phase of DDC elections in Jammu and Kashmir
Representative Pic

Loading

जम्मू. जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में पंच और सरपंच के उपचुनाव के सातवें चरण में क्रमश: 68.43 प्रतिशत और 58.64 प्रतिशत मतदान हुआ। चुनाव अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। सरपंच उपचुनाव में जम्मू संभाग में उधमपुर जिले में सर्वाधिक 81.38 प्रतिशत, जबकि कश्मीर संभाग के बांदीपोरा जिले में सर्वाधिक 68.82 प्रतिशत मतदान हुआ।

इसी तरह पंच उपचुनाव में जम्मू संभाग के राजौरी जिले में सबसे ज्यादा 84.85 प्रतिशत और कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सर्वाधिक 75.66 प्रतिशत मतदान हुआ।

 

राज्य निर्वाचन आयुक्त के.के. शर्मा ने संवाददाताओं से कहा, “कल (बुधवार) को हुए सातवें चरण के उपचुनाव (पंच एवं सरपंच के रिक्त पदों के लिए) में पंच के लिए 68.43 प्रतिशत, जबकि सरपंच के लिए 58.64 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।” (एजेंसी)