Firing on Migrant labor
ANI Photo

    Loading

    श्रीनगर. जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) में आतंकवादी लगातार प्रवासी मजदूरों को निशाना बना रहे हैं। अनंतनाग जिले में एक प्राइवेट स्कूल में काम कर रहे दो प्रवासी मजदूरों पर आतंकियों ने गोलीबारी की। दोनों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। एक मजदुर बिहार से और दूसरा नेपाल से हैं। यह जानकारी कश्मीर जोन पुलिस ने दी है।

    कश्मीर जोन पुलिस ने कहा, “अनंतनाग जिले के बोंदियालगाम में एक निजी एसएपीएस स्कूल में काम कर रहे दो बाहरी मजदूरों (एक बिहार से और दूसरा नेपाल से) पर आतंकवादी ने गोलियां चलाईं। दोनों को अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है। आगे के विवरण का पालन करेंगे।”

    कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने इस आतंकी हमले को आतंकवाद का कायराना और अमानवीय कृत्य करार दिया। उन्होंने कहा, “यह आतंकवाद का कायराना और अमानवीय कृत्य है। पीड़ितों को आतंकवादियों द्वारा काम में शामिल होने के लिए बाहर आने के लिए बुलाया गया था। दोनों के बाहर आते ही आतंकियों ने पिस्टल से उन पर फायरिंग कर दी। हम सर्वोच्च प्राथमिकता पर जांच कर रहे हैं। अपराधी को जल्द न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।”