IED Defuse

    Loading

    श्रीनगर. सुरक्षाबलों (Security Forces) ने जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में बारामूला जिले (Baramulla) के सोपोर इलाके (Sopore) में एक सड़क के किनारे लगाए गए आईईडी (IED) का मंगलवार को पता लगाया। जिसके बाद समय रहते ही उसे नष्ट कर दिया गया। इस ऑपरेशन का एक वीडियो भी जारी किया गया है।

    जानकारी के अनुसार सोपोर के तुलीबल में सुरक्षाबलों के एक दस्ते (रोड ओपनिंग पार्टी) ने आतंकवादियों द्वारा लगाए गए दो-तीन किलो आईईडी का सुबह पता लगाया। जिसके तुरंत बाद आईईडी को निष्क्रिय करने के लिए बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया और उसे नष्ट कर दिया।

    बता दें कि आतंकवाद प्रभावित इलाकों से बलों के गुजरने के दौरान मार्ग की सुरक्षा संबंधी जांच का काम ‘रोड ओपनिंग पार्टी’ करती है। बम निरोधक दस्ते ने आईईडी को ब्लास्ट मेथड से डिफ्यूज कर दिया।

    इस ऑपरेशन को पूरा होने में करीब दो घंटे का वक्त लगा। इस दौरान राजमार्ग पर यातायात रोका गया था। बम के सुरक्षित रूप से निष्क्रिय हो जाने के बाद दो घंटे के भीतर राज्य राजमार्ग पर यातायात फिर से शुरू कर दिया गया।