Kulgam Encounter
ANI Photo

    Loading

    श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के कुलगाम जिले (Kulgam District) में शनिवार को सुरक्षा बलों (Security Forces) के साथ मुठभेड़ (Encounter) में जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) के दो पाकिस्तानी आतंकवादी (Pakistani Terrorists) मारे गए। पुलिस ने इस इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। 

    एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर के कुलगाम के मिरहमा इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया।

    आधिकारिक ने कहा कि छिपे हुए आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करने के बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया। अधिकारी ने कहा कि बाद में हुई गोलीबारी में एक आतंकवादी मारा गया।

    कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी), विजय कुमार ने कहा कि मारा गया उग्रवादी एक पाकिस्तानी नागरिक था और जैश-ए-मोहम्मद संगठन का था।

    वहीं,  कश्मीर जोन पुलिस ने कहा कि, एक और आतंकी मारा गया। अब तक कुल 2 आतंकवादी मारे जा चुके हैं। ऑपरेशन चल रहा है। आगे के विवरण का पालन करेंगे।