soren
File Pic

    Loading

     रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने सोमवार को विधानसभा को बताया कि राज्य के विभिन्न बोर्ड, आयोगों और निगमों में रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया जारी है।  सोरेन ने कहा कि सदन में अभी तक विपक्ष के नेता की नियुक्ति नहीं होने के कारण इन रिक्तियों को भरने की कवायद में देरी हुई है।

    सोरेन ने कहा, ”इन पदों को भरने की प्रक्रिया में कई कारणों से देरी हुई है, जिसमें सदन में विपक्ष के नेता की नियुक्ति न होना भी शामिल है। हालांकि, हम इस पर काम कर रहे हैं और यह जल्द ही किया जाएगा।” सोरेन भाजपा विधायक बिरंची नारायण के एक सवाल का जवाब दे रहे थे।

    सत्र के दौरान नारायण ने कहा कि झारखंड के लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और शिकायतों का ढेर लग रहा है क्योंकि कई संवैधानिक, वैधानिक संस्थान और अर्ध-न्यायिक निकाय काम नहीं कर रहे हैं।

     उन्होंने कहा कि राज्य सूचना आयुक्त का पद रिक्त होने के कारण दो साल से अधिक समय से 20,000 से अधिक शिकायतें लंबित हैं।  विधायक ने कहा कि राज्य मानवाधिकार आयोग, लोकायुक्त, झारखंड राज्य बिजली नियामक आयोग और महिला आयोग की भी यही स्थिति है।  (एजेंसी)