dilbag-singh

    Loading

    श्रीनगर: जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह (Dilbagh Singh) ने शुक्रवार को इस बात पर जोर दिया कि सुरक्षा अधिकारी शांति में खलल डालने वाले तत्वों से निपटने के दौरान जन सुरक्षा सुनिश्चित करें।       

    सिंह ने पुलवामा और शोपियां जिलों का दौरा किया। उन्होंने सुरक्षा बलों के बीच विभिन्न स्तरों पर संचार बढ़ाने पर भी जोर दिया ताकि उनके संबद्ध क्षेत्रों मे सुरक्षा ढांचा को मजबूत किया जा सके। 

    सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के बाद डीजीपी ने कहा कि सीमा पार आतंकवाद के सरगना और जम्मू कश्मीर में उनकी ‘कठपुतलियां’ राज्य की शांति में खलल डालने के लिए व्यग्र हैं। उन्होंने कहा कि बेकसूर नागरिकों और सुरक्षा कर्मियों पर आतंकवादी हमले उनकी (आंतकवादियों की) हताशा को प्रदर्शित करते हैं।  (एजेंसी )