Terrorists
Representative Picture

    Loading

    श्रीनगर. जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के कुलगाम जिले (Kulgam District) से सुरक्षाबलों (Security Forces) ने रविवार को लश्कर ए तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के एक ‘हाइब्रिड’ आतंकवादी (Hybrid terrorists) को गिरफ्तार किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

    कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट किया, “कुलगाम पुलिस और सेना (34 राष्ट्रीय राइफल्स) ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा के एक हाइब्रिड आतंकवादी यामीन युसूफ भट को गिरफ्तार किया जो गाडीहामा कुलगाम का रहने वाला है।”

    पुलिस ने कहा कि आतंकवादी के पास से हथियार और गोलाबारूद, पिस्तौल, दो ग्रेनेड तथा पिस्तौल के 51 कारतूस बरामद किये गए।

    अधिकारियों के अनुसार, एक ‘हाइब्रिड’ आतंकवादी वह होता है जो अपने आकाओं द्वारा सौंपें गए काम को करता है और फिर अपने सामान्य जीवन में लौट जाता है तथा अगले अभियान का इंतजार करता है। (एजेंसी)