drugs
फाइल फोटो

    Loading

    आइजोल. मिजोरम (Mizoram) में भारत-म्यांमा सीमा (India-Myanmar Border) के पास एक इलाके में म्यांमा के 41 वर्षीय एक व्यक्ति के पास से 8.75 लाख रुपये की हेरोइन जब्त की गई। उसे मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है।

    आधिकारिक बयान के अनुसार, खुफिया जानकारी के आधार पर आबकारी एवं मादक पदार्थ विभाग ने बृहस्पतिवार को चम्फाई कस्बे के समीप सपियांमकसक क्षेत्र में वलियाना के पास से 290 ग्राम हेरोइन जब्त की।

    वलियाना ने, म्यांमा में सैन्य तख्तापलट के बाद मिजोरम में शरण ली थी। बयान में बताया गया कि स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस), 1985 के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।