Firecrackers
प्रतीकात्मक तस्वीर

    Loading

    आइजोल. मिजोरम (Mizoram) ने त्योहारों के मौसम में पटाखों (Crackers), आकाशीय लालटेन और आतिशबाजी बनाने की अन्य सामग्री पर प्रतिबंध लगा दिया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

    उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने क्रिसमस और नए साल के दौरान टॉय गन की बिक्री और रखने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है, जिसमें गोलियां होती हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार नागरिक संस्थाओं और स्थानीय और ग्राम परिषदों के साथ मिलकर प्रतिबंध को सुनिश्चित करने के लिए आक्रामक तरीके से प्रयास करेगी।

    आइजोल के पुलिस अधीक्षक सी लालरुआइआ ने कहा कि राज्य पुलिस द्वारा गठित एक विशेष टीम जिले में दुकानों और गोदामों की नियमित जांच कर रही है। उन्होंने लोगों से प्रदूषण मुक्त त्योहारों का आनंद लेने के लिए पटाखे, आकाशीय लालटेन और अन्य आतिशबाज़ी सामग्री के प्रयोग से बेचने और उन्हें खरीदने से परहेज करने का आग्रह किया।