4 more deaths due to infection, 153 new cases

Loading

जयपुर. राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से मंगलवार को और नौ लोग की मौत होने के साथ ही राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 365 हो गई है। इसके अलावा कोविड-19 के 395 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 15,627 हो गयी जिनमें से 3049 फिलहाल उपचाराधीन हैं।

अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को जोधपुर में तीन, भीलवाड़ा में दो, जयपुर, कोटा, श्रीगंगानगर और सीकर में एक-एक और संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। इससे राज्य में मरने वालों की कुल संख्या 365 हो गई है। केवल जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 151 हो गयी है जबकि जोधपुर में 37, भरतपुर में 30, कोटा में 21, अजमेर में 14 व नागौर में 12 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। अन्य राज्यों के 23 रोगियों की भी यहां मौत हुई है।

उन्होंने बताया कि मंगलवार को राज्य में रात साढे आठ बजे तक आए 395 नए मामलों में से 107 जयपुर के हैं और उनमें से 76 विदेश से लौटे हैं जिन्हें वर्तमान में संस्थानिक पृथकवास केन्द्र में रखा गया है। उन्होंने बताया कि नए मामलों में से धौलपुर में 53, जोधपुर में 40, सिरोही में 24, बाडमेर में 21, जालौर में 19, भरतपुर में 18, पाली में 15, अजमेर में 13, भीलवाड़ा में 12, सवाईमाधोपुर में 11, अलवर में 10, राजसमंद में 7, हनुमानगढ में 6, उदयपुर—सीकर—चूरू में 5—5, झुंझुनूं—करौली में 4—4, दौसा—झालावाड—कोटा—नागौर में 3—3, बीकानेर और अन्य राज्य से आये दो दो नये मामले शामिल हैं।

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के साथ साथ 61 वे लोग भी हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर व जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया था। राज्यभर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है। (एजेंसी)