The Great Khali's Mother Dies

    Loading

    लुधियाना. इंडियन प्रोफेशनल रेसलर दलीप सिंह राणा (Daleep Singh Rana) उर्फ द ग्रेट खली (The Great Khali) की मां टंडी देवी (Tandi Devi) का रविवार को निधन हो गया। वह 79 वर्ष की थी। उनकी मौत से सिरमौर में शोक की लहर है। मीडिया खबरों के अनुसार खली की मां पिछले काफी समय से बीमार थीं और उनका इलाज लुधियाना के अस्पताल में चल रहा था। रविवार देर रात तक उनका शव गांव नैनीधार पहुंच जाएगा। जहां सोमवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

    बता दें कि द ग्रेट खली की मां अस्वस्थ थी। जिसके बाद 14 जून को उन्हें लुधियाना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी कोरोना टेस्ट भी की गई थी जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। उनकी हालत गंभीर थी जिससे उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया था।

    डीएमसी पीआरओ ने बताया कि लुधियाना के डीएमसी अस्पताल में मल्टिपल ऑर्गन फेल्योर के कारण खली की मां का निधन हुआ है।

    वहीं खली के बड़े भाई मंगल राणा ने बताया कि जब खली की मां की तबियत बिगड़ी थी तब खली खुद उन्हें लेकर डीएमसी अस्पताल पहुंचे थे। मां के इलाज के दौरान खली यहीं अस्पताल में ही रहे।