navjot singh sidhu
PTI Photo

Loading

चंडीगढ़. कांग्रेस (Congress) नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने कहा है कि रविवार शाम उनके पटियाला (Patiala) स्थित आवास की छत पर एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा गया और उन्होंने इसे ‘सुरक्षा में चूक’ बताया। सिद्धू ने कहा कि कंबल ओढ़ा हुआ संदिग्ध व्यक्ति उनके घरेलू सहायक के शोर मचाने पर फरार हो गया। सिद्धू ने कहा कि उन्होंने इस विषय की सूचना पंजाब पुलिस प्रमुख को दी है।

सिद्धू ने ट्वीट किया, “आज शाम करीब 7:00 बजे मेरे आवास की छत पर धूसर रंग का कंबल ओढ़े एक अज्ञात संदिग्ध व्यक्ति पाया गया। जैसे ही मेरे घरेलू सहायक ने शोर मचाया और मदद के लिए आवाज लगाई, वह तुरंत भाग गया।”

उन्होंने कहा, “मैंने पंजाब पुलिस के डीजीपी (पुलिस महानिदेशक) से बात की है और पटियाला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भी इस बारे में सूचित कर दिया है। यह सुरक्षा चूक मुझे पंजाब के लिए आवाज उठाने से नहीं रोक पाएगी।”

बाद में, पटियाला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वरुण शर्मा सिद्धू के आवास पर गये। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। (एजेंसी)