Sidhu-Channi Meet : Navjot Singh Sidhu meets CM Charanjit Singh Channi amid internal tension in Punjab
File Pic

    Loading

    चंडीगढ़: पंजाब कांग्रेस में अब भी कुछ ठीक होते दिख नहीं रहा है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे चुके नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) नए विवादों में फंसे नजर आ रहे है। उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह कह रहे हैं कि कांग्रेस मरती है तो मरे। सिद्धू ने पंजाब सीएम चरणजीत सिंह चन्‍नी (Charanjit Singh Channi) पर हमला कर दिया और आपत्तिजनक शब्‍दों का इस्‍तेमाल किया है। 

    सिद्धू का वायरल हो रहा ये वीडियो गुरुवार को सिद्धू की अगुवाई में लखीमपुर खीरी रवाना हुए मार्च के दौरान का है। इस दौरान सिद्धू समेत मंत्रिमंडल के अन्य सदस्य तो समय से पहुंच गए थे लेकिन सीएम चरणजीत चन्नी को देर हो गई।  इस दौरान मंत्री परगट सिंह ने कहा कि चन्नी थोड़ी देर में आ रहे हैं तो सिद्धू भड़क गए और कहा कि इतनी देर से हम इंतजार कर रहे हैं। इस पर सिद्धू ने कहा, ‘अभी कहां सक्सेस, भगवंत सिंह सिद्धू (सिद्धू के पिता) के बेटे को बनाते सीएम तो फिर दिखाता।’ इसके बाद सिद्धू चन्नी के लिए अपशब्द का इस्तेमाल करते हुए कहते हैं, ‘2022 में तो ये कांग्रेस ही डुबो देगा।’
     
    बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफा देने के बाद नवजोत सिंह को लगने लगा था कि  उन्हें मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है। लेकिन कांग्रेस हाईकमान सुनील जाखड़ के नाम को आगे बढ़ा रहा था। सिख सीएम बनने की बात के बाद सुखजिंदर रंधावा का नाम चर्चा में आया। सूत्रों के अनुसार, रंधावा के नाम का सिद्धू ने विरोध किया जिसके बाद सीएम की कुर्सी पर चरणजीत चन्नी को बैठाया गया। जब पंजाब सरकार में मंत्रिमडल और प्रशासनिक नियुक्तियों में सिद्धू की नहीं चली तो उन्होंने इस्तीफा दे दिया था।