Pic Credit : @twitter ANI
Pic Credit : @twitter ANI

    Loading

    चंडीगढ़: स्वतंत्रता दिवस से पहले पुलिस ने अमृतसर (Amritsar) में एक गांव से टिफिन बम (Tiffin bomb) बरामद किया है जिसमें 2 किलोग्राम से ज्यादा आरडीएक्स (RDX) विस्फोटक थापुलिस को शक है कि इसे पाकिस्तान से उड़ाए गए ड्रोन के जरिये गिराया गया होगा

    पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिनकर गुप्ता ने कहा कि जिस बैग में टिफिन बम था, उसमें कुछ अन्य विस्फोटक भी मिले हैंगुप्ता ने कहा हमने अमृतसर ग्रामीण जिले में  कुछ बरामदगी की हैहमें कुछ हथगोले और कारतूस मिले हैं. सबसे महत्वपूर्ण एक संवर्धित विस्फोटक उपकरण (आईईडी) के साथ टिफिन बॉक्स बम मिला है

    उन्होंने कहा आईईडी को 2 खाने वाले टिफिन बॉक्स में बनाया गया था अमृतसर के लोपोके पुलिस थाना क्षेत्र के धालिके गांव के निकट से यह बरामदगी की गईहमारा आकलन है कि इस बम को सीमा पार से ड्रोन के जरिये यहां पहुंचाया गया हैएक पूर्व सरपंच ने पुलिस को इलाके में ड्रोन की हरकत के बारे में सूचित किया था

    पंजाब पुलिस एनएसजी की ले रही है मदद 

    पुलिस को एक परित्यक्त बैग मिला, जिसमें 7 थैलियां, 1 प्लास्टिक का टिफिन, 5 हथगोले, 9 एमएम पिस्तौल के 100 कारतूस थेइसमें 2 किलोग्राम से ज्यादा विस्फोटक पदार्थ, एक रिमोट कंट्रोल उपकरण और एक स्विच भी मिला हैबम को फोम के माध्यम से पैक किया गया थापंजाब पुलिस राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) की मदद ले रही है

    एनएसजी का दल पहुंच चुका है और उन्होंने एक प्रारंभिक रिपोर्ट दी हैयह एक उन्नत किस्म का बम है और इसमें करीब 2-3 किलोग्राम आरडीएक्स विस्फोटक हैइसमें स्विच प्रणाली का इस्तेमाल किया गया है और इसे टाइमर के साथ जोड़कर भी विस्फोट किया जा सकता है

    इसमें यू-आकार के 2 चुंबकों के साथ एक चुंबकीय परिक्षेत्र भी है और एक छपा हुआ सर्किट बोर्ड है जो रिपोर्ट सिग्नल प्राप्त करने में मदद कर सकता हैबैग से 9 वोल्ट की एक बैटरी और 3 डेटोनेटर भी बरामद किए गए हैंइस विस्फोटक का इस्तेमाल किसी भी लक्ष्य के खिलाफ किया जा सकता था