Accused Yuvraj Singh, an accused in Phillaur shootout case
ANI Photo

    Loading

    चंडीगढ़. पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने शनिवार को फिल्लौर शूटआउट में शामिल आरोपी युवराज सिंह उर्फ जोरा को ज़िराकपुर इलाके में हुई मुठभेड़ में घायल होने के बाद गिरफ्तार कर लिया। उसे चंडीगढ़ के GMCS अस्पताल में भर्ती किया गया है।

    बता दें कि कांस्टेबल कुलदीप सिंह बाजवा की पिछले हफ्ते जलंधर के फिल्लौर में चार गैंगस्टर के साथ मुठभेड़ के दौरान मौत हो गई थी।

    पंजाब पुलिस के DGP ने कहा, “फिल्लौर शूटआउट में शामिल आरोपी युवराज सिंह उर्फ जोरा, जिसमें हवलदार कुलदीप सिंह की जान चली गई थी, उसे एक मुठभेड़ में घायल होने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। AGTF टीम को युवराज सिंह के जीरकपुर स्थित होटल में होने की सूचना मिली थी।”

    वहीं, पंजाब पुलिस, रोपड़ रेंज, DIG ने बताया, “हमें सूचना मिली थी कि युवराज सिंह एक फर्जी पहचान पत्र से होटल में ठहरा हुआ है। हमारी टीम वहां पहुंची और उसे आत्मसमर्पण करने को कहा, जिसके बाद उसने फायरिंग कर दी। वह जवाबी फायरिंग में घायल हो गया और उसे अस्पताल ले जाया गया।”

    पुलिस ने आरोपी के पास से 32 बोर की दो पिस्तौल और दो कारतूस बरामद किए हैं।