gangster Teja killed and one injured in an encounter with the police in Fatehgarh Sahib in Punjab
Photo: @ANI/Twitter

    Loading

    चंडीगढ़: पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में गैंगस्टर तेजा समेत दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं, एक घायल हुआ है। गैंगस्टर तेजा 8 जनवरी को कांस्टेबल कुलदीप सिंह बाजवा की हत्या के मामले में शामिल था। एडीजीपी प्रमोद बान ने यह जानकारी दी। 

    पुलिस अधिकारी ने बताया कि एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) की एक टीम तेजा (गैंगस्टर) का पीछा कर रही थी। तभी बस्सी पठाना के मुख्य बाजार इलाके में पुलिस और गैंगस्टर के बीच गोलीबारी शुरू हुई।

    एडीजीपी प्रमोद बान ने कहा कि, पुलिस ने एक कार को रोकने की कोशिश की जिसमें तेजा समेत 3 लोग मौजूद थे। उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में तेजा समेत 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया। दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। तेजा के खिलाफ 38 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। 

    पुलिस के मुताबिक, तेजा उस गिरोह का सरगना था जो पिछले महीने जालंधर में पुलिस कांस्टेबल कुलदीप सिंह की हत्या में शामिल था। उसके खिलाफ 35 से भी ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज थे।