File Photo
File Photo

Loading

पटना: नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने लगातार बिहार के सातवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. जिसके बाद देश भर के नेता उन्हें बधाई दे रहे हैं. इसी क्रम पर मुख्य विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल (Rasdhtriya Janta Dal) ने भी मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी है. आरजेडी ने कटाक्ष करते हुए उन्हें परिस्थितिवश “मनोनीत” मुख्यमंत्री बताया हैं. 

आरजेडी ने सोमवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा, “निर्वाचित और चयनित की बजाय परिस्थितिवश “मनोनीत” मुख्यमंत्री बनने पर श्री नीतीश कुमार को हार्दिक बधाई. आपकी समाज तोड़क कुर्सीवादी नीतियों से बिहार को बहुत नुक़सान हुआ है. इस बार हर दिन बिहार का बेरोज़गार युवा, नियोजित शिक्षक और संविदाकर्मी आपसे से अपना हक माँगेंगे.”

तेजस्वी ने भी दी बधाई

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बधाई देते हुए कहा, “आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी को मुख्यमंत्री ‘मनोनीत’ होने पर शुभकामनाएँ. आशा करता हूँ कि कुर्सी की महत्वाकांक्षा की बजाय वो बिहार की जनाकांक्षा एवं NDA के 19 लाख नौकरी-रोजगार और पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, सुनवाई जैसे सकारात्मक मुद्दों को सरकार की प्राथमिकता बनायेंगे.”

आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष ने दिया विवादित बयान

बिहार प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने नीतीश कुमार को लेकर विवादित बयान दिया है. आरजेडी द्वारा शपथ समारोह के बहिष्कार की घोषणा पर बयान देते हुए सिंह ने कहा, “पहले नीतीश कुमार विश्वासघात करके सीएम बनते थे, इस बार उन्हें सीएम नहीं कहा जा सकता … नीतीश कुमार भाजपा द्वारा लोगों के जनादेश के बलात्कार और लूट से पैदा हुए हैं.”