satyapal-malik

    Loading

    नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर में आतंकी गतिविधिया बढ़ गई है। आतंकवादी आम लोगों को निशाना बना रहे है। इसी बीच  मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Satya Pal Malik) का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि जब वह जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल थे तब श्रीनगर की 50-100 किलोमीटर की सीमा में कोई भी आतंकवादी प्रवेश नहीं कर पाता था ।

    उन्होंने आगे कहा अब श्रीनगर में आतंकी गरीबों की हत्या कर रहे हैं जो कि वास्तव में दुखद है। आतंकवादियों की कमर तोड़ने के लिए और भी सख्त कदम उठाने होंगे। इसके लिए चप्पे-चप्पे पर निगरानी की आवश्यकता है। बता दें कि सत्यपाल मालिक के कार्यकाल में ही जम्मू कश्मीर से धारा 370  हटाया गया था। उन्हीं के कार्यकाल में जम्मू कश्मीर का पुनर्गठन कर इसे केंद्रशासित प्रदेश बनाया गया था। 

    ज्ञात हो कि जम्मू कश्मीर में आतंकी बाहर से आए आम लोगों को मार रहे है। कुलगाम जिले में बीते रविवार को आतंकियों ने दो बिहारी मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। वहीं अब तक आतंकवादियों ने 28 लोगों को निशाना बनाया है। जहां आतंक के डर से गैर-स्थानीय मजदूरों और कामगारों ने कश्मीर से पलायन शुरू कर दिया है।