Border Security Force troops of Punjab frontier recovered 810 gms of heroin in Bharopal of Amritsar district
Photo: @ANI/Twitter

Loading

चंडीगढ़: पंजाब फ्रंटियर के सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने आज यानी शनिवार को अमृतसर जिले के भरोपाल में 810 ग्राम हेरोइन बरामद की। जब्त मादक पदार्थ एक खेत में पड़े एक चाय के कंटेनर की गुहा के अंदर पाया गया। सीमा सुरक्षा बल ने इस बात की जानकारी दी। 

सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी ने बताया कि आज सुबह 11:30 बजे अमृतसर के भरोपाल जिले के सीमावर्ती इलाके से सीमा सुरक्षा बल ने चाय का कंटेनर बरामद किया। जब सेना के जवानों ने उस कंटेनर को खोला तो उसमे से 810 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। 

वहीं, इससे पहले आज ही सुबह लगभग 06.10 बजे ड्यूटी पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने गांव-वान, तरनतारन जिले के पास सीमा पर लगी बाड़ के अपने खेत में संदिग्ध पैकेट देखे। तलाशी के दौरान, बीएसएफ के जवानों ने हेरोइन के सात पैकेट बरामद किए, जिनका कुल वजन सात किलोग्राम था।  बीएसएफ के जनसंपर्क अधिकारी ने यह जानकारी दी।