
कोलकाता. वायुसेना के एक मिग-29 विमान का अतिरिक्त ईंधन टैंक सोमवार को प्रशिक्षण अभियान के दौरान पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर जिले में कलाईकुंडा वायुसेना स्टेशन के पास जंगल में गिर गया। एक रक्षा अधिकारी ने कहा।
उन्होंने कहा कि इस घटना में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। मिग-29 विमान नियमित प्रशिक्षण मिशन पर था। रक्षा अधिकारी ने कहा, “कलाईकुंडा वायुसेना स्टेशन लौटते समय ‘वेंट्रल ड्रॉप टैंक’ निर्जन जंगल में गिर गया।”
West Bengal | Mig-29 aircraft’s ventral Drop Tank which is used to carry additional fuel got dislodged and fell into an uninhabited forest near Kalaikunda airbase during a routine training mission. There was no loss of life or damage to property. The drop tank has been located…
— ANI (@ANI) May 22, 2023
उन्होंने कहा कि प्रशासन की मदद से अतिरिक्त ईंधन टैंक को कलाईकुंडा वायुसेना स्टेशन लाया जा रहा है। अधिकारी ने कहा कि घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। (एजेंसी)